दुर्ग / शौर्यपथ / लम्बे अंतराल के बाद अब शहर के मध्य भाग के निवासियों केे पानी की समस्या का निराकरण होने जा रहा है । पटरीपार में पानी की समस्या का निराकरण करने के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल पेयजल संकट को लेकर एक्सन मूड में आ गये हैं । शहर के मध्य भाग में कम पानी आने, फोर्स के साथ कम समय तक पानी मिलने जैसी समस्या के निराकरण में जुट गये हैं । इस संबंध में उन्होंने आज नलघर पानी टंकी में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक लिये एवं उनसे आवश्यक चर्चा कर कार्यो को में गति लाने निर्देश दिये । इस दौरान वित्त प्रभारी दीपक साहू, प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, तथा मिशन अमृत एजेंसी के कपिश दीक्षित व अन्य मौजूद थे ।
11 एमएलडी फिल्टर प्लांट को जल्द चालू करें-
महापौर बाकलीवाल द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र के घरों तक नियमित और पूरी क्षमता और फोर्स के साथ पानी पहुॅचाने 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट को जल्द चालू करने अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने कहा मध्य क्षेत्र में पानी की अधिक समस्या हैं । लगातार मुझे कम पानी, आने कम समय तक पानी देने की सूचना प्राप्त होती है। इसका निराकरण करने शिक्षक नगर पानी टंकी और नलघर स्थित पानी टंकी को पूरी क्षमता के साथ भरकर उपयोग किया जावे । इससे निर्धारित समय पर निर्धारित समय तक फोर्स के साथ निवासियों को पानी मिलेगा ।
आटोमेटिक सिस्टम, व पेनल आदि के कार्यो को जल्द पूरा करें-
महापौर बाकलीवाल ने आज नलघर स्थित 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट में चल रहे नया पेनल बोर्ड लगाने का कार्य, नया मोटर फिटिंग कार्य, फिल्टर बदलने का कार्य तथा लाईट आदि की व्यवस्था एवं दीवालों की मरम्मत इत्यादि कार्यो का अवलोकन किये। उन्होनें कहा 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट पूरी क्षमता से प्रारंभ होने से बैगापारा, शिक्षक नगर, ब्राम्हणपारा, तमेर पारा, मीलपारा, कचहरी वार्ड के कुछ क्षेत्रों में निवासियों को पूरे समय तक पानी मिलेगा । उनकी पानी की समस्या दूर होगी ।