धमतरी ब्यूरो /शौर्य पथ
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं राज्य सरकार की महती योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि- ग्राम पंचायतों में स्वीकृत गौठान जो अब तक अप्रारंभ हैं तत्काल दो दिवस में प्रारंभ कर कार्यों में प्रगति लावें। विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत बगरूमनाला, माकरदोना, बाजारकुर्रीडीह, सलोनी, सियादेही, कुम्हड़ा (बनरौद), मारदापोटी, भैंसामुड़ा, अमाली, फरसिया, चंदनबाहरा, छिपलीपारा, कोलियारी, भड़सिवना, सातबाहना, घोटगांव, कौहाबाहरा में गौठान के कार्य स्वीकृत हैं वन भूमि में होने के कारण विभागीय अड़चनें आ रही है। समस्या के निराकरण हेतु वनमंडलाधिकारी को पत्र प्रेषित किये जावें एवं जून अंतिम तक सभी स्वीकृत गौठान को पूर्ण करायी जावें। जिन गौठानों में पशुओं की सुरक्षा हेतु फेंसिंग का कार्य किया जा रहा है उन गौठानों में सी.पी.टी. के कार्य न करायी जावें। विकासखंड धमतरी और कुरूद मल्टीयूटीलिटी सेंटर चटौद से एवं विकासखंड मगरलोड भेण्ड्री से फेंसिंग पोल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वहीं विकासखंड नगरी क्लस्टरवार महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से फेंंिसंग पोल का निर्माण कराकर पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्य करायी जावें। वर्मी कम्पोस्ट उत्पाद करने प्रत्येक विकासखंड से पांच-पांच गौठानों का चयन कर मल्टीएक्टीविटीस के रूप में विकसित की जावें तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समन्वय स्थापित करें।
जहां-जहां पशुओं की चारा व्यवस्था हेतु चारागाह के कार्य स्वीकृत हैं तत्काल पूर्ण करावें और सभी जनपद पंचायत पांच-पांच नये चारागाह हेतु प्राक्कलन तैयार कर जिला कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। इसी तरह गौठान और चारागाह के लिए वृक्षारोपण के भी कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत दरगहन के निर्मित गौठान के चारों ओर वृक्षारोपण के कार्य करायी जावें अंतर जगहों में इंटर क्रापिंग प्लानिंग कर महिला स्वसहायता समूह के माध्यम कार्य को गति देवें। उद्यानिकी विभाग से इंटर क्रापिंग हेतु समन्वय कर रागी, अरहर, मूंगफली की फसल विशेष प्राथमिकता के साथ लगाई जावें। विभिन्न प्रजाति के पौधे बांस, खमार, आम, नीबू का रोपण होने से स्थानीय गौठान समिति के लिए आमदनी का जरिया बनेगा। वृक्षारोपण कार्य में स्वीकृत पंचायतों की सतत मानीटरिंग की जावें साथ ही बोर खनन का कार्य इस सप्ताह सभी कार्यस्थल पर पूर्ण कराये जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये।
उद्यानिकी विभाग को आम एवं प्रस्तावित पौधा का सूची तत्काल उपलब्ध कराया जावें जिससे की माह जुलाई तक समस्त वृक्षारोपण करा लिया जावें। कार्य का प्रारंभ एवं कार्य उपरांत की फोटोग्राफ करने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।
नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम के तहत् निर्मित चारागाह में नेपीयर घास रोपण हेतु टैªक्टर के माध्यम से जुताई का कार्य किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि-पशुधन विभाग को पत्र पे्रषित कर पशुओं की चारा के लिए तत्काल नेपीयर घास का रोपण की जावें। शेष गौठानों की स्वीकृति का प्रस्ताव सर्वेक्षण प्रतिवेदन फोटोग्राफ्स सहित एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। नरवा परियोजना की समीक्षा सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने स्तर से करते हुए शेष कार्यों की स्वीकृति का प्रस्ताव उपलब्ध करायंेगे एवं आगामी नये नरवा निर्माण का चयन वन विभाग के समन्वय से करने कहा गया।
तालाब गहरीकरण एवं डबरी निर्माण के कार्यों की भौतिक प्रगति रिपार्ट दो दिवस के भीतर हस्ताक्षर की काॅपी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा आगामी सत्र हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामवार कार्य स्वीकृत करने हेतु योजना आगामी दस दिवस के भीतर प्रस्ताव सहित उपलब्ध कराने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया।
धान चबूतरा निर्माण के स्वीकृत सभी कार्यों को जून अंतिम तक एवं नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य को अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। अप्रारंभ पंचायत भवनों का स्थल विवाद तत्काल निराकरण करते हुए जिला कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करंे। सभी जनपद पंचायत वित्तीय वर्ष 2020-21 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत भूमि समतलीकरण के अप्रारंभ कार्य को निरस्त करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड 19) के दौरान प्रवासी मजदूरों का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जाॅबकार्ड बनावें एवं मांग के आधार पर उन्हें कार्यों में नियोजित करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रगति आगामी माह 15 जुलाई को समीक्षा बैठक में रिव्यू करने की बात कही। वहीं खाता सुधार एवं लंबित भुगतान का निराकरण आगामी 07 दिवस के भीतर सभी जनपद पंचायत को पूर्ण करने निर्देशित किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यह भी निर्देशित किया कि-प्रत्येक गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करायी जावें जिससे की सभी को रोका-छेका की परंपरा का महत्व समझ में आ सके और लोग अपने पशुओं को खुले में चरने से रोककर रखें। योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम गौठान समिति का गठन करें। वहंा उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण, स्वसहायता समूह के द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम को संचालित की जावें।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग उपस्थित थे।