Print this page

*पुरानी पेंशन लागू कराने चलाया जनजागरूकता अभियान*

धमतरी ब्यूरो /शौर्य पथ

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.सिंह रावत एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ,वीरेन्द्र दुबे संभाग प्रभारी देवनाथ साहू जी एवम जिला संयोजक डॉ भूषणलाल चंद्राकर के निर्देशन में नगरी विकाखण्ड टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल के नेतृत्व में 21 जून 2020 को अपने घरों के आगे पोस्टर लगाकर तस्वीर के माध्यम से "*हमारा मिशन पुरानी पेंशन"* की मांग को माननीय प्रधानमंत्री भारत माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को टैग करते हुए फेसबुक,व्हाट्सएप, ग्रुप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम,सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लाक के सभी लिपिक, शिक्षक, पुलिस कर्मी, रेलवे कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों,बैंक कर्मी पैरा मिलिट्री के जवानों ने प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री तक पुरानी पेंसन की मांगों को पहुँचाया। वर्तमान NPS योजना शेयर मार्केट पर आधारित है जो कर्मचारियों के लिए भारी जोखिम भरा है ,रिटायरमेंट पर शेयर मार्केट सूचकांक पर 60 प्रतिशत राशि का भुगतान एवम 40 प्रतिशत पर पेन्शन लेने का व्यवस्था है इसके स्थान पर पुराने पेंशन को लागू करने की मांग प्रदेश के कर्मचारियों ने पोस्टर लगाकर किया मांग करने वालो में ब्लाक संयोजक शैलेन्द्र कौशल, उपाध्यक्ष गिरधारी साहू, जिला महिला प्रभारी बी यदु मेडम,संगठन मंत्री शान्तनु साहू ,राजकुमार शील,भोजराज साहू, रोशन शांडिल्य, सुरेश ध्रुव, जिला प्रचार मंत्री महेश कोषरे ,योगिता साहू, देवप्रकाश ताम्रकार,ने किया।

 

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर