Print this page

मुख्यमंत्री 2 अप्रैल को दुर्ग और जगदलपुर जिले के दौरे पर

रायपुर /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 2 अप्रैल को दुर्ग और बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर भिलाई-3 पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.50 बजे पाटन विकासखण्ड के ग्राम अचानकपुर पहुंचेंगे और वहां पाटनराज झेरिया धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.30 बजे जगदलपुर के ग्राम बस्तर पहुंचेंगे और पुजारी पारा के मां गंगा देई देवी मंदिर में पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे विकासखण्ड मुख्यालय बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सिरहा गुनिया सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 6.35 बजे जगदलपुर के नेहरू मंच में विभिन्न कार्यों का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री ग्राम आसना में शाम 7.10 बजे बादल पत्रिका के विमोचन, स्थानीय माटी त्यौहार की प्रतिकात्मक बीज पोटली का समाज प्रमुखों को वितरण, आधुनिक स्टूडियो का लोकार्पण, वन अधिकार पत्र का वितरण तथा नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बघेल रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक समाज प्रमुखों के साथ भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR