Print this page

योग से जीवन में सकारात्मकता आती है- संसदीय सचिव रश्मि सिंह

  • Ad Content 1

रायपुर /शौर्यपथ/

आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में बिलासपुर जिले के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आज जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती सिंह ने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास आता है। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है। योग को हमें अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

योगाभ्यास समारोह में सात से अधिक योग प्रशिक्षकों तथा योगाचार्यों के मार्गदर्शन में 1300 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, भुजंग आसन जैसे आसनों और ध्यान का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, बिलासपुर आई जी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

 

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR