धमतरी शौर्यपथ
घर पर पढ़ाई और शिक्षा के उद्देश्य से शैक्षणिक कार्यक्रमों
समस्त विद्यार्थियों, एवम अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 11 मई'2020 सोमवार से दूरदर्शन नेशनल (DD National) चैनल पर घर पर पढ़ाई और शिक्षा के उद्देश्य से शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण प्रतिदिन किया जायेगा, जिसका टाइम टेबल निम्नानुसार है ।
? 10:00 am से 10:30 am - मीना की दुनिया एवं जीवन कौशल
-10:30 am से 11:00 am - प्राथमिक शाला प्रसारण (कक्षा 1 से 5)
-11:00 am से 11:30 am - माध्यमिक शाला प्रसारण (कक्षा 6 से 8)
-11:30 am से 12:00 noon - कक्षा 9 व 11 हेतु प्रसारण
-12:00 noon से 01:00 pm - कक्षा 10 हेतु प्रसारण
-01:00 pm से 02:00 pm - कक्षा 12 हेतु प्रसारण
डीडी नेशनल चैनल सभी प्रकार के ऐंटीना एवं केबल कनेक्शन में है।
समस्त अभिभावक अपने बच्चों को उनकी कक्षानुसार समय पर कृपया टीवी* देखने की अनुमति प्रदान करें।