धमतरी शौर्यपथ
अवशयक वस्तुओं की कीमत नहीं बढ़ाने व्यवसायियों से की अपील
जिले में वर्तमान में कुल 2077 क्विंटल नमक का भण्डारण है तथा आगामी दो-तीन दिनों में नमक के अतिरिक्त स्टाॅक की आवक सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में इस समय कुल 2077.63 क्विंटल नमक का भण्डारण है, जिसमें 1926.63 क्विंटल नमक जिले में स्थित सहकारी क्षेत्र के वेयर हाउसों में तथा 151 क्विंटल नमक जिले की पांच निजी फर्मों में भण्डारित है। उन्होंने बताया कि जिले में नमक की किसी तरह की कमी नहीं है तथा चिल्हर राशन व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें व उचित एवं निर्धारित मूल्य पर ही इसका विक्रय करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उपभोक्ताओं से भी उचित दाम पर ही नमक खरीदने की अपील की है। उन्होंने बताया कि नमक की कमी के संबंध में मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त जांच दलों को शहर के प्रतिष्ठानों में दबिश देने के निर्देश दिए गए। अधिक मूल्य पर नमक बेचने वाले शहर के दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया, साथ ही भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने की समझाइश भी दी गई। उल्लेखनीय है कि कोविद-19 वायरस के संभावित संक्रमण को लेकर जिले में लाॅकडाउन प्रभावी है। ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध ढंग से आपूर्ति सुनिश्चित करने लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।