Print this page

भाजपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जीवनरक्षक सामग्रियों के क्रय एवं वितरण में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता का मामला |

  • Ad Content 1

धमतरी शौर्यपथ

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष  शशि पवार के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम को धमतरी कलेक्टर से मिले तथा धमतरी नगर निगम द्वारा क्रय किये गये खाद्य सामग्री किट, मास्क एवं सैनेटाइज़र तथा क्लोरीन टेबलेट की खरीद में बरती गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा का कहना है कि उपरोक्त सभी खरीद में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है तथा गंभीर अनियमितता बरती गई है। भंडार क्रय नियमों को ताक में रख कर खरीद की गई है। महापौर तथा पार्षद निधि से क्रय किये गये खाद्य सामग्री किट वितरण का मामला हो या मास्क एवं सैनेटाइज़र के वितरण का मामला हो सभी सामग्रियों कोरोना महामारी के संकटकालीन परिस्थितियों में अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत आता है जिसमे गुणवत्ताविहीन सामग्रियां आम जनता को वितरित करना तथा क्रय नियमों का उल्लंघन करते हुये अधिक कीमतों में सामग्री क्रय किया जाना महापौर सहित निगम प्रशासन की संवेदनहीनता को दिखाता है। इतना ही नही हाल ही में प्रदेश में बढ़ रहे पीलिया के प्रकोप से बचाव हेतु क्रय किये गये क्लोरीन टेबलेट में तो नगर निगम की बहुत बुरी फजीहत हुई है। शिकायत आने पर निगम प्रशासन को वार्डों में वितरण हेतु जा चुकी क्लोरीन दवाओं को वापस बुलाना पड़ा। स्वयं निगम के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि इसमें अनियमितता हुई है तथा उसकी जाँच के आदेश भी दिए गये। भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो दवाएं क्रय की गई उनके डिब्बों पर Not For Sale तथा For Govt Supply only अंकित था जिसकी पुष्टि निगम प्रशासन भी कर रहा है। ऐसे में संकटकालीन परिस्थितियों में जीवनरक्षक सामग्रियों के खरीद एवं वितरण में जो धांधली हुई है वो गंभीर अनियमितता तथा कदाचार की श्रेणी में आती है तथा यह एक आपराधिक कृत्य है। भाजपा ने अपने ज्ञापन में महामहिम से प्रार्थना की है कि उपरोक्त प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच कराकर समस्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा नगर निगम को भंग करने की अनुशंसा करे। कलेक्टर से मिले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे जिला संवाद प्रमुख कविन्द्र जैन शहर मंड़ल अध्यक्ष विजय साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवदत्त उपाध्याय शरद चौबे ऋषभ देवांगन हेमंत चंद्राकर उपस्थित थे।

 

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर