Print this page

पूर्ण शराबबंदी, बोनस एवं अंतर की राशि सहित अन्य मुद्दों पर करेंगे सरकार की खिंचाई | Featured

धमतरी शौर्य पथ

प्रदेश भाजपा संगठन ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों तथा वादाखिलाफी का विरोध भाजपा का कार्यकर्ता सड़कों पर न करके अपने अपने घरों से करेगा। जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार ने भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों के समय गंगाजल हाथ मे लेकर प्रदेश की जनता से वादे किये गये थे तथा कोरोना महामारी के संकटकाल में राज्य सरकार की संवेदनहीनता का पुरजोर विरोध कार्यकर्ता अपने घरों के द्वार अथवा बालकनी में तख्तियाँ हाथ मे लेकर करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन समूचे प्रदेश में मंगलवार 12 मई को शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच किया जायेगा। भाजपा ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह अपने वादे के अनुरूप तत्काल पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करे, शराब की होम डिलीवरी जैसे शर्मनाक आदेश वापस ले। किसानों के धान की अंतर की राशि का अविलंब भुगतान करे। अपने वादे के मुताबिक 2 वर्ष का पिछला बोनस का भुगतान करे। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी उनको सुरक्षित क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था तथा उनके लिये अंतरिम राहत पैकेज की व्यवस्था करे। छोटे अस्थायी दुकानदारों इत्यादि को राहत दे एवं स्थानीय मुद्दे जैसे खाद्य सामग्री, मास्क सैनेटाइज़र एवं क्लोरीन टेबलेट की खरीद में भ्रष्टाचार इत्यादि पर भी कार्यकर्ता अपना विरोध व्यक्त करेंगे। यह जानकारी जिला संवाद प्रमुख कविन्द्र जैन दी।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर