धमतरी,नगरी शौर्यपथ
विकासखंड नगरी में 342 प्राथमिक शाला 126 माध्यमिक शाला 18 हाई स्कूल एवं 22 हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार योजना अंतर्गत प्रतिदिन एक स्कूल के 25 पालकों से उनके बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली जा रही है, साथ ही उन्हें पोर्टल से संबंधित जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। अधिकांश पालकों के द्वारा इस पोर्टल का उपयोग बच्चों के अध्यापन हेतु किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। पोर्टल में शिक्षकों द्वारा पठन सामग्री, वीडियो, ऑडियो, ईमेल, पीडीएफ फाइल एवं पाठ्यपुस्तक के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है। विकासखंड नगरी में सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल में 20555 छात्र 1481 शिक्षक पंजीकृत हैं। इस कार्यक्रम को विकासखंड नगरी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर. एल. देव सहायक शिक्षा अधिकारी सुश्री माहेश्वरी ध्रुव श्री एच.एल. नाग बी.आर.सी एवं हेमंत कुमार यादव, कैलाश चंद साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर व ब्लॉक नोडल संजय रेड्डी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।