Print this page

माइक्रो आर्टिस्ट कुंजाम को *समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने सम्मानित किया*

माइक्रो आर्टिस्ट कुंजाम को समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने सम्मानित किया

Nagri/shourypath news *अपने अलग ही हुनर के कारण जाने पहचाने जाने वाले कलाकार, माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम को उनके द्वारा पेंसिल में उकेरी गई कलाकृति शिवलिंग को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल चुका है, शिवलिंग की ऊँचाई मात्र 3 एमएम है भानुप्रताप कुंजाम के कला को प्रोत्साहन देने के लिए समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने नगद राशि, श्रीफल,शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उमेश देव, नाग सर भी मौजूद थे।

उन्होंने कुंजाम की कलाकृति को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक औजारों एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।*

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर