शौर्य पथ समाचार/ नगरी/ राजशेखर नायर
विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंकने और धुलंधर नेताओं को मैदान में उतारने की कवायद में लग गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की खोजबीन शुरू कर दी है। टिकट पाने के लिए इच्छुक दावेदारों की कतार भी खासी लंबी है। चुनाव की तारीखों की घोषणा भले न हुई, लेकिन दावेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है।अब पार्टी किसी पुराने चेहरे को मौका देगी या नए चेहरे पर दांव खेलेगी, यह निकट भविष्य में ही पता चलेगा।
एक तरफ जहां पुराने चेहरे भी दमदारी से दावेदारी करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नए चेहरों का भी महत्व बहुत अधिक है। क्योंकि पिछले 4 सालों से भाजपा छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठने को मजबूर है, इसलिए इस बार हाईकमान ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाने प्रयासरत है।
इसलिए टिकट का बंटवारा बेहद सोच समझकर किया जाएगा ।
सिहावा विधानसभा जीतने इस बार भाजपा पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।
*भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सिहावा 56 के विधायक पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं*
यह उम्मीदवार जिनमें पूर्व विधायक वर्तमान में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व सरपंच और सांसद प्रतिनिधि जनपद मोहन पुजारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी और नए चेहरों में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र नेताम, जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यवती नेताम, डॉक्टर शांडिल्य सहित और भी कई विधायक पद के प्रत्याशी के लिए दावेदारी कर रहे हैं