Print this page

चन्द्रभान साहू और रघुवीर साहू को मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया

  • Ad Content 1

नगरी परिक्षेत्र साहू समाज परसापानी के अध्यक्ष जयकृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू, सचिव लेखराम साहू, सह सचिव राजेन्द्र साहू, संरक्षक अनराज साहू के अनुशंसा से चन्द्रभान साहू और रघुवीर साहू को क्षेत्र का मिडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने पर संचालक मंडल अध्यक्ष के देवकुमार साहू, चन्द्रहास साहू, कर्मचारी प्रकोष्ट अध्यक्ष विनोद कुमार साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष डेमन लाल साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चमेली साहू, उषा साहू, ललिता साहू, वासुदेव साहू, रोशन साहू,पेमन साहू, झम्मन साहू, छन्नू राम साहू, एवं सभी वरिष्ठ एवं समाजजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर