धमतरी/नगरी शौर्यपथ
ग्राम नवागांव व आमगांव के भाजपा कार्यकर्ता घर के सामने तख्ती,पोस्टर व झंडा लेकर सोशल डिटेनसिंग व सीमित संख्या का पालन करते हुए मनोहर मानिकपुरी के नेतृत्व में
खेमन साहू, वेद साहू, प्रदीप साहू, डोमेन साहू, परेश साहू,
व जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं ने घर के आंगन में धरना प्रदर्शन किया ।
प्रमुख मांगें:-
(1 )शराब बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो ।(2 ) किसान धान बिक्री घोषणा 2500 / अंतर राशि का भुगतान तुरंत करें।(3)दो वर्ष के धान बोनस राशि का अतिशीघ्र भुगतान करने(4 )सरकार की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता 2500 /मासिक अतिशीघ्र प्रदान करने (5)प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुए रबी फसल का अविलंब मुवावजा दें।(6) अनियमित सविदा दैनिक कर्मचारी को रिक्त पदों पर नियमित किया जाय किसी की छंटनी न किया जाय (7)कोरोना वाइरस के कारण बाहर प्रदेश से आ रहे मजदूर विद्यार्थियों ,अन्य नागरिको को सभी सुविधा उपयुक्त स्थान रखने व्यवस्था हो(8) बुजुर्ग पेंशन में बढ़ोतरी हो मांग लेकर (9) छोटे व्यवसायियों ठेले में व्यवसाय करने वाले, नाई, होटल में दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों इत्यादि को तत्काल राहत पैकेज देने की मांग की गई।