नगरी। शौर्यपथ समाचार
ग्राम बिरनपुर में जलजीवन मिशन में पानी टंकी निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर पलटने से हो गई।
नगरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामदेव, पिता कारी सादा, उम्र 30, ग्राम गंगजाला, सरसा बिहार निवासी, ट्रैक्टर क्रमांक C G 05/10 A V 5950 चला रहा था। नदी पार करते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गई। मृतक का ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है की प्रतिबंध के बावजूद रेत खनन का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है यही वजह है दुर्घटना घटी पर अब लीपापोती की जा रही है। कहा जा रहा है की मृतक ट्रैक्टर लेकर नहाने गया था।