Print this page

उपासना महिला स्व सहायता समूह बोरई के रेडी टू ईट पोषक आहार खाद्य सामग्री निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण पाई गई।

  • Ad Content 1

धमतरी ब्यूरो /राजशेखर नायर

रविवार को सांकरा 02 पर्यवेक्षक व ग्राम बोरई के सरपंच किरण देवी मोयर ने उपासना स्व सहायता समूह बोराई के रेडी टू ईट निर्माण केंद्र का निरीक्षण किया।
व खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की साथ ही पोषण आहार निर्माण स्थल की स्वच्छता व रखरखाव की भी जांच की व गुणवत्तापूर्ण पाया ।
ज्ञात हो सप्ताह भर पूर्व कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया की उपासना स्व सहायता समूह के रेडी टू ईट निर्माण सामग्री जो कि ग्राम के एक चक्की में पिसाने रखा गया था ।उनमें कुछ बोरियों में गंदगी वह कीड़े पाये गये। इस बात को लेकर कुछ ग्रामीणों ने काफी हंगामा मचाया।

शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी महिला बाल विकास धमतरी द्वारा इस मामले की जांच की गई।
जांच पश्चात स्व सहायता समूह के कार्य पर रोक लगाई व पाया की उपसना स्वसहयता समूह द्वारा रेडी टू ईट सामग्री वितरण के पश्चात बची हुई सामग्री गेहूं व अन्य सामग्रियों की सफाई करने 8 बोरियों में चक्की के कर्मचारियों को सौंपा गया था ।जिसका सफाई के पश्चात आहार सामग्री निर्माण में इस्तेमाल किया जाना था।

महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने बताया कि सामग्रियों की सफाई कार्य पूर्ण होने के पहले, कुछ महिलाओं द्वारा हंगामा किया गया और निराधार आरोप लगाया गया। जबकि इस माह का रेडी टू ईट सामग्री समूह द्वारा पहले ही वितरण कर दिया गया था। बची हुई सामग्रियों की सफाई के लिए चक्की के कर्मचारियों के पास छोड़ा गया था।
कर्मचारी पहले उन सामग्रियों की सफाई करते पश्चात सामग्रियों को उपयोग में लाया जाता।
पर ग्राम के कुछ महिलाओं ने इस बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया व निराधार आरोप लगाने लगे।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर रविवार को समूह के कार्यस्थल की व आहार सामग्रियों की जांच की गई व संतोष पूर्ण पाया गया।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 13 October 2020 23:52
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर