धमतरी शौर्यपथ
सुबहा सिहावा रोड, धमतरी में दुर्घटना में एक व्यवसाई की मौत हो गई ।
वहीं दोपहर को कुरूद के भाटागांव में मेटाडोर की टक्कर से सिर्री के युवक की मृत्यु हो गई
पहली घटना धमतरी के सिहावा रोड में एफसीआई चौक के पास मैत्री विहार कॉलोनी निवासी अशोक मूलवानी अपनी एक्टिवा से जा रहे थे तभी सड़क किनारे वे स्लीप हो गए,उसी समय मेटाडोर वाहन गुजर रही थी जिसने अशोक मूलवानी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई ।
दूसरी घटना नेशनल हाईवे में कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव में सिर्री निवासी लक्ष्मण सिन्हा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका भतीजा अश्वनी अपने साथी खोमन के साथ घर लौट रहा था ।तभी भाठागांव के एफसीआई गोदाम के सामने रायपुर की ओर से आ रही पोट्री फॉर्म वाहन ने बाइक को ठोकर मारी जिससे मौके पर अश्विनी सिन्हा की मौत हो गई ।
घायल खोमन ध्रुव को भी चोट आई है,जिसे अस्पताल ले जाया गया।