Print this page

*322 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते ट्रक जब्त* । राजस्व व खाद्य विभाग की कार्यवाही

राजशेखर नायर/दैनिक शौर्यपथ/धमतरी /नगरी/ब्यूरो

*बिना अनुज्ञा धान परिवहन करते ट्रक CG 05 J 4199 पकड़ाया ।*

खाद्य,राजस्व  एवं  पुलिस विभाग की सक्रियता के चलते क्षेत्र में
लगातार धान के अवैध व्यापार को पकड़ने में प्रशासन को सफलता मिल रही है।

शुक्रवार को एकबार फिर अनुविभागिय अधिकारी  राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा बिना अनुज्ञा 322 क्विटल धान का परिवहन करते धमतरी   जिले के सिहावा  निवासी   जीवन लाल चोपड़ा , ट्रक  Cg05 JE 4199
धान एंव वाहन को जप्त कर सिहावा पुलीस को सुपुर्द कर।

 

विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर एस. डी .एम . जितेंद्र कुर्रे  द्वारा कार्यवाही की गई।
इस के पूर्व 37.20 क्विंटल धान, राईस मिलरों को खपाने का प्रयास करते कोंडगाँव के  एक व्यक्ति को पुलिस, राजस्व एवं खाद्य विभाग  की टीम को पकड़ने में सफलता मिली थी।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर