Print this page

मल्हारी की ग्रीन आर्मी की महिलाओ ने किया पैरा दान

  • Ad Content 1

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

ग्राम पंचायत मल्हारी में ग्रीनआर्मी के सदस्यों के द्वारा गौठान में पैरा दान करने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बारी के तहत खेतों से पैरा इक्कठा कर गौठान तक लाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। साथ ही सभी ग्रीनआर्मी के सदस्यों ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में भी लगातार सहयोग किया जा रहा है। इनके अलावा गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् चल रहे निर्माण कार्यों में भी मनरेगा श्रमिकों को हाथ धुलाई करवा कर मास्क लगवाना एवम् सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए स्वच्छ भारत मिशन संकुल समन्वयक जनपद पंचायत नगरी डीकेश्वर साहू के द्वारा ग्रीनआर्मी के सभी सदस्यों को गाव स्तर पर स्वच्छता के साथ साथ पैरादान कर निरन्तर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आकाश निर्मल के द्वारा ग्राम पंचायत में गठित गौठान समिति व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक लेकर ग्रामीणों से आग्रह किया कि गौठान में पैरादान करने के लिए आगे आए और शासन की योजनाओं को सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अपना योगदान दे। इस अवसर पर ग्रीनआर्मी अध्यक्ष विद्या सोम, रूपेश्वरी, सरस्वती, पदमनी, कुंती बघेल,रेशमी सोम, खिलेश्वरी, माया कौशल, मोतिम कश्यप, फुलेश्वरी, शांति बघेल, शिव कुमार काशिव, प्रेम भाई, चैन सिंह कौशल सहित पंचगण शामिल रहे। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच एवम् सचिव के द्वारा ग्रीनआर्मी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर