रायपुर शौर्यपथ
मुखबिर की सूचना पर मगरपारा, मरार गली सिविल लाइन, बिलासपुर पुलीस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए , दिपेश शर्मा के घर से संदिग्ध हालत में एक लड़की और तीन युवकों को पकड़ा.
पूछताछ के दौरान लडकी के आधार कार्ड के अनुसार मुंबई का होना पाया गया. वहीं तीनों युवक की पहचान राजा शर्मा उर्फ दिपेश शर्मा, सूर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय और अजय शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला के रूप में हुई.
पुलिस ने आरोपियों को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत गिरफतार किया गया हैं.