Print this page

*सिहावा विधायक ने ग्राम पंचायत सांकरा मे विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया*

  • Ad Content 1

धमतरी/नगरी/शौर्यपथ

सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा आज ग्राम सांकरा मे बहुप्रतीक्षित मांगो को पूरी करते हुवे आजाद चौक टिकरापारा मे रंग मंच निर्माण , महावीर मंदिर से गौरा गोरी चौक तक सीसी रोड निर्माण,महावीर पारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं ग्रामजनों के अन्य मांगो को जल्द से जल्द पूरा कर ग्राम के सम्पूर्ण विकास करने की बात कही इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने पर विधायक मोहदया का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया इस दौरान रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एल एल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्राप नाग , भूषण साहू, सरपंच शशि ध्रुव, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, उपसरपंच पारस साहू, कैलाश बिसेन, अजित वर्मा,डिकेश्वर सिन्हा, अनसूया ध्रुव, लता ध्रुव, देववती साहू, बलराम ठाकुर,नागेश्वरी साहू, सत्ती मरकाम, अजब साहू,बंशीलाल ध्रुव, नंदू पटेल, मिथलेश पटेल, रामबाई साहू,कृपा राम नाग ,महेश साहू एवं ग्रामीणजन सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुवे उपस्थित थे |

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर