धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
लॉकडाउन के कारण सभी छात्रावास बन्द रखे गए है।
आज उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा आदिम जाति बालक छात्रावास गट्टासिल्ली,आदिमजाति बालक छात्रावास करैहा, आदिमजाति बालक छात्रावास सिहावा,आदिमजाति बालिका छात्रावास फरसिंया का अवलोकन किया गया फरसिंया को छोड़कर बाकी छात्रावासों की स्थिति जर्जर एवं दयनीय है आने वाले समय में इन छात्रावासों के स्तर को ऊंचा उठाने एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा व रहने की उत्तम व्यवस्था बच्चों को मिल सके इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर समय के अनुकूल इन छात्रवासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा । इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग आयुक्त धमतरी रेशमा खान, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन, आर्किटेक्ट आशीष राय एवं ग्रामजन उपस्थित थे