Print this page

रोड जोन मुंबई में रहकर मजदुरी कर रहा युवक ,नगर प्रशासन के जानकरी के बगैर अपने धर पहुंचा , वार्ड वासियों में दहशत

  • Ad Content 1

धमतरी/नगरी/शौर्यपथ

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8:00 बजे मुंबई में मजदूरी कर रहा युवक जंगल पारा वार्ड क्रमांक 7 नगरी निवासी , बिना नगर प्रशासन के जानकारी के अपने घर नगरी पहुंच गया।
जब वार्ड वासियों को इस बात की जानकारी हुई तो वार्ड में दहशत फैल गई और उन्होंने नगर प्रशासन को इस बात की जानकारी दी।
इसके बाद नगर प्रशासन, पुलिस विभाग की टीम उस घर में पहुंचकर ,घर को बाहर से ताला लगाकर ,परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया ।
जैसा कि हम सबको पता है कोरोना के मामले में मुंबई रेड जोन में आता है ।
इसके बावजूद युवक बिना नगर प्रशासन की जानकारी के अपने घर पहुंच गया।
लोगों का कहना है कि वह पास के तालाब में नहाने गया और उसके गंदे कपड़े भी उस तालाब में धोए गए ।
जानकारी के बाद वार्ड वासियों में दहशत का माहौल है।
समाचार लिखे जाने तक युवक के घर के बाहर ताला लगा दिया गया था, पर धर के बाहर क्वॉरेंटाइन नोटिस चस्पा नहीं किया गया था।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 24 May 2020 16:20
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर