Print this page

नगर पंचायत को शासन के पैसे का दुरुपयोग करने नहीं दिया जाएगा -डॉ लक्ष्मी ध्रुव

  • Ad Content 1

जनता की शिकायत पर विधायक ने नव निर्मित मटन मार्केट का निरीक्षण किया

धमतरी/नगरी/शौर्यपथ

उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवम सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा नगर पंचायत नगरी मे नव निर्मित निर्माण कार्य मटन मार्केट का निरीक्षण किया गया ।
चूंकि कुछ दिन पहले सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव से मटन व्यवसायियों एवं वार्ड क्रमांक 13,14,15 के नागरिकों द्वारा नगर पंचायत की मनमानी के बारे मे लिखित शिकायत किया गया था।
जिसमे विधायक मोहदया द्वारा
निरीक्षण किया गया एवं शिकायत सही पाया गया ।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत नगरी से इस निर्माण कार्य के बारे मे पूछे जाने पर गोल मोल जवाब देने लगे व नागरिकों द्वारा निर्माण कार्य के टेंडर के विषय मे पूछा गया तो सी. एम .ओ .ने बताया कि यह निर्माण कार्य पुराने ज़ोनल कार्य मे समलित कर लिया गया है। जो कि नियम के विरुद्ध है ।क्योंकि कोई भी ज़ोनल कार्य एक काम के लिए 49 हजार रुपये निर्धारित है। उससे अधिक राशि के कार्य का निविदा आमंत्रित किया जाता है ।
चूंकि इस निर्माण कार्य को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्य कंही अधिक राशि का है।
से कम का नही है। इसमें नगर पंचायत के अधिकारियों एवं परिषद के सदस्यों की मिलीभगत नज़र आ रही है।
इस दौरान नगर व्यवस्था समिति अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा एवं उपाध्यक्ष माखन भरेवा ने बताया कि मटन मार्केट के नाम से, पूर्व में दो स्थान में निर्माण किया जा चुका है, अब यह तीसरा निर्माण कार्य है। इससे साफ़ प्रतीत होता है कि नगर पंचायत द्वारा शासन के पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है ।

विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने इस विषय सी एम ओ नगर पंचायत नगरी को फटकार लगाते हुए, "कहा कि शासन के पैसो का दुरुपयोग कांग्रेस की सरकार मे बर्दाश्त नही करेगी" एवं वार्ड वासिंयों को आश्वस्त किया है कि मटन मार्केट नगर की आराध्य देवी शीतला माता मंदिर परिसर के नज़दीक नही लगाया जाएगा ।

इस दौरान सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी एल एल ध्रुव , विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, ललित शर्मा, माखन भरेवा , वार्ड पार्षद 13 सोहन चतुर्वेदी , वार्ड पार्षद 15 भूपेन्द्र साहू , पूर्व पार्षद हरीश साहू, पूर्व एल्डरमैन अनिरुद्घ साहू, रत्न साहू एवं गणमान्य वार्ड वासी उपस्थित थे

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर