Print this page

BIG BREAKING: धमतरी में पाए गए दो कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज। निजी अस्पताल का स्टाफ बताया जा रहा

  • Ad Content 1

धमतरी शौर्यपथ

इस वक्त की एक बड़ी खबर धमतरी से निकल कर आ रही है धमतरी में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है ।धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने इसकी अधिकारिक पुष्टि भी की है। सूत्रों के अनुसार यह दोनों मरीज एक निजी अस्पताल के स्टाफ बताए जा रहे हैं। जिला, स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन उस क्षेत्र में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है ।आसपास के क्षेत्रों को सील की जा रही है। दोनों को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है ।सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि यह दोनों कुछ दिनों पहले एक गांव में गए थे ।उसके बाद एक ज्वेलरी शॉप में भी इन्होंने खरीदारी की है किन किन जगहों पर यह गए थे इसका भी पता लगाया जा रहा है ।फिलहाल शहर वासियों को संयम रखने की अपील कलेक्टर रजत बंसल ने की है। सावधान रहें सतर्क रहें।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर