अभयारण्य क्षेत्र में आ रहे ग्रामों के निवासियों ने एसडीएम नगरी से मुलाकात कर सरकार के वव्यवस्थापन नीतिका विरोध किया।
उनका कहना है कि उनके पुरखे इस जमीन पर रहते आए हैं। उन्हें अपने जमीनों से हटाया ना जाए।
इन वन्य क्षेत्रों में उनका अधिकार है,।
मेचका, अरसिकन्हार, बेलरबहरा व कई अन्य ग्रामों के रहवासियों ने sdm कूर्रे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।