Print this page

नक्सलियों ने युवक की बेरहमी से की हत्या मामला नगरी थाने का

  • Ad Content 1

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी।
युवक अमरदीप मरकाम,पिता देवराम मरकाम उम्र 23 वर्ष ,घोरा गाँव का रहने वाला था ।
नक्सलियों ने सुबह 4 बजे के आसपास गाँव के बाहर जंगल में ले हत्या कर दी ।

ग्रामिणों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अमरदीप का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिसके चलते वह इलाज के लिए बाहर रहता था । अभी हाल ही में गाँव वापस आया था।
रोजगार गारेंटी में मेट का कार्य कर रहा था।
घटने के बाद इलाके में दहशत का का माहौल है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर