Print this page

*चोरी की मोटर साईकल बिक्री करते हुए 2 व्यक्ति गिरफ्तार*

  • Ad Content 1

थाना नगरी पुलिस को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि शासकीय अस्पताल नगरी के पास दो व्यक्ति चोरी का बाइक लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक ढूंढ रहा है मुखबीर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी विनय पम्मार द्वारा सूचना तस्दीक करने हेतु थाना नगरी से टीम रवाना किया नगरी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा पुलिस के पूछने पर अपना नाम क्रमशः(1 )अर्जुन सिंह जालेश पिता गणेश जालेश उम्र27 वर्ष व (2) भुनेश्वर जालेश पिता गणेश उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी सोंढुर मेचका जिला धमतरी बताए और उनके पास से एक हीरो कंपनी का स्प्लेंडर मोटर साईकल बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुआ उक्त मोटर सायकल के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई वैध कागजात पेश नही कर पाए और कड़ाई से पूछताछ करने पर रायपुर तरफ से करीब 1 माह पूर्व चोरी करना स्वीकार किये
जो कि बरामद मोटर सायकिल के चुराई हुई संपत्ति होने अपराध करने का उचित रूप से संदेह होने पर मोटर सायकिल की जप्ती आरोपी से की जाकर दोनो आरोपियों को धारा 41(1)(4)/379, 34 भादवि0 के तहत दिनांक 24/02/22 को ही गिरफ्तार किया गया जो कि रिमांड पर आज न्यायालय पेश किया जा रहा है
चुराई गई मोटर साईकल के मालिक के बारे में नगरी पुलिस द्वारा पता तलाश किया जा रहा है
सूचना संकलन से लेकर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना नगरी से थाना सउनि गोविंद राजपूत, अलखराम सिरदार प्र0 आर0 उमाकांत साहू, आर0 आनंद कटकवार, सिंधु राघवेन्द्र, गिरीश नाग, चंद्र भारती, रूपेंद्र साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर