धमतरी /नगरी /शौर्य पथ
विधायक कार्यालय नगरी मे आज आधुनिक भारत के जनक भारत रत्न भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव जी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया इस दौरान डॉ. ध्रुव ने कहा कि देश की आजादी मे स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का विशेष योगदान है वे आधुनिक भारत के जनक है जब देश अलग अलग विरासतों एवं रजवाड़ों मे बंटा था तब नेहरू जी ने अपने प्रयासों से सभी को एक कर भारत राष्ट्र की निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके दिखाये हुवे रास्ते पर चलकर भारत प्रगति की ओर अग्रसर हुआ इस दौरान इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्तागण एल एल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, सेवा दल अध्यक्ष माखन भरेवा, पार्षद वार्ड 06 जियाउद्दीन रिज़वी, पार्षद वार्ड 04 जितेंद्र ध्रुव, पार्षद वार्ड 13 सोहन चतुर्वेदी, एल्डरमैन पेमन स्वर्णबेर,एल्डरमैन नरेश छेदिया,वीरेंद्र निर्मलकर, हासम मेमन,भीष्म यादव, सलमान रज़ा, सोहेल मंसूरी, सोनू चौहान, अकरम खान,ईशु खान ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुवे श्रद्धांजलि अर्पित किया।