Print this page

छत्तीसगढ़ वासियों की आर्थिक स्थिति सुधारना, हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य-भूपेश बधेल

  • Ad Content 1

शनिवार को माघपूर्णीमा के अवसर पर नगरी के सिहावा क श्री कर्णेश्वर महादेव मेला महोत्सव में शिरकत करने छ ग के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुंचे।
मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 20 लाख किसानो के धान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2500 ₹ में खरीदी की।
4 हजार के दर से तेंदूपत्ता, गोबर खरीदी, लघुवानोपज प्रोसेसिंग प्लांट, समर्थन मूल्य पर वनोपज खरीदी ,वनवासियों को रोजगार, वनोपज पैकिंग, विक्रय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो की आर्थिक स्थित सुधारने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सरकार के प्रयासों से आज गोबर भी कीमती हो गई है।
उन्होंने मेला स्थल के विकास व सौंदर्यीकरण, देउरपारा संगम मार्ग निर्माण, सिहावा में राष्ट्रीय कृत बैंक जल्द प्रारंभ करने, सिहावा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही।
इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा , सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ,रामगोपाल अग्रवाल, शरद लोहाना, कैलाश पवार, निकेश ठाकुर, शिव कुमार परिहार, विकल गुप्ता ,आराधना नागेन्द्र शुक्ला ,दिनेश्वरी नेताम, कमलेश मिश्रा, कैलाश प्रजापति , शिव पवार ,रामभरोस साहू, छबी ठाकुर, रवि ठाकुर ,भरत निर्मलकर ,सुरेश शर्मा, गगन नाहटा, सचिन भंसाली , भानेद्र ठाकुर, रूद्र प्रताप नाग, भूषण साहू ,अखिलेश दुबे ,भरत निर्मलकर, अख्तर खान, आदित्य ठाकुर व बडी सख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 27 February 2021 19:03
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर