Print this page

शिक्षकों के लिए प निराशाजनक रहा बजट

  • Ad Content 1

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा,जिला अध्यक्ष डॉ.भूषण चंद्राकर,नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू एवं प्रांतीय आई टी सेल सदस्य कैलाश सोन ने कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति देने, पुरानी पेंशन लागू करने की कार्यवाही करने, अनुकम्पा नियुक्ति देने का वादा किया गया है, 2020 में कर्मचारियो के सभी विषय पर जनघोषणा पत्र के वादा को पूरा करने की बात की थी, 2020 कोरोना वर्ष था, हमने इंतजार किया परंतु अब 2021 में कर्मचारियो से किया गया वादा व जनघोषणा पत्र में उल्लेखित कर्मचारियो के किसी योजना पर निर्णय नही लिया गया है, यह बजट शिक्षक व कर्मचारियों के लिए निराशाजनक व अनुपयुक्त बजट है,9% लम्बित महंगाई भत्ता को देने का कोई प्रावधान नही किया गया, यह सम्पूर्ण कर्मचारियों के साथ अन्याय है।
एल बी संवर्ग के शिक्षको को सभी संवर्ग पर पदोन्नति देने, सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को समाप्त करने, 6 वर्ष से लंबित 2800 अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण, 2 वर्ष में संविलियन के बाद अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज के साथ वेतन निर्धारण के विषय पर भी कोई प्रावधान नही किया गया है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर