सोमवार को नगरी में 1, कुरूद में 2, मगरलोड 1 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
अच्छी बात ये रही की धमतरी शहरी क्षेत्र आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने नही आया।
जिले अब तक 132 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
नगरी में अब तक 1188 व धमतरी शहरी क्षेत्र 2429 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
जिनमें से शहरी धमतरी क्षेत्र के 47, नगरी के 8 व कुरूद के 40 मरीजों की मौत हो चुकी है।