Print this page

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सक्त कार्यवाही

  • Ad Content 1

समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी.राजभानु ने यातायात प्रभारी गगन बाजपेई को आम जनों के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था बनाए रखने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में यातायात प्रभारी अपने स्टाफ के साथ सुगम यातायात व्यवस्था बनाते हुए अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान विभिन्न तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान राजेश सोनवानी पिता शंकरलाल सोनवानी उम्र 42 वर्ष निवासी चंदनडीह रायपुर का मौके पर ही एल्कोमीटर से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पुष्टि हुई। जिस पर उक्त वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धमतरी के न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा राजेश सोनवानी को शराब सेवन कर वाहन चलाने पर ₹10,000/- अर्थदंड से दंडित किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान स्पीड राडार के माध्यम से ओवरस्पीड चलने वाले वाहनों, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, प्रेशर हार्न का उपयोग, नो पार्किंग आदि में भी कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराते हुए सड़क पर सुरक्षित चलने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर