*सेवानिवृत्त होते हुए भावुक होकर किया अपने अनुभव को साझा*
धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री प्रभूदास बांधे की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए। पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने परंपरा अनुसार आज विदाई कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक श्री प्रभूदास बांधे को स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना, मैं आपका सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री प्रभूदास बांधे भावुक होते हुए अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया गया।
सेवानिवृत्त श्री प्रभु दास बाँधे वर्ष 1986 पी.टी.एस. राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत रहे। वर्ष 1999 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पद्दोन्नत होकर जिला कबीरधाम में अपनी सेवाएं दी।वर्ष 2010 में प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाकर जिला धमतरी में पदस्थ रहकर विभिन्न थानों में कार्यरत रहे और लगभग 35 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानू, मुख्य लिपिक श्री मानसिंह साहू, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, उप निरीक्षक (अ) श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री प्रभुदास बाँधे को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।