*चंद घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, थाना मगरलोड पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शुक्लाभाठा निवासी प्रार्थी एनू राम साहू पिता तुकाराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आज घर में ताला लगाकर खेत काम करने गया था। वापस आकर देखा तो इसके घर में लगा ताला टूटा हुआ मिला, अंदर जाकर देखने पर राजेंद्र कंवर उर्फ राजू छुप रहा था तथा कमरे अंदर अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था कि राजेंद्र कंवर उर्फ राजू द्वारा चोरी करने के लिए दरवाजा तोड़कर घर अंदर घुसने की शंका पर प्रार्थी ने राजेंद्र कंवर उर्फ राजू को पकड़कर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया तथा उसे पकड़कर रखने कहकर कोटवार को बुलाने चला गया। इसी बीच मौका पाकर राजेंद्र कंवर उर्फ राजू भाग गया। प्रार्थी के द्वारा अलमारी से रुपए चोरी होने की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी जा रही थी कि उसी समय उसकी बेटी का फोन आया जिसने बताया कि गांव का राजू स्कूल आया था और उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है कहकर अपने मोटरसाइकिल में बैठा कर ले जा रहा था कि बीच में शंका होने से ग्राम बेलरदोना मेन रोड में मोटरसाइकिल से वह कूद गई जिसके कारण उसके हाथ, कोहनी व कमर में चोट आई है। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी राजेंद्र कंवर उर्फ राजू निवासी ग्राम शुक्लाभाठा के विरुद्ध धारा 454, 380, 363 भा द वि एवं 12 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी मगरलोड से पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू को मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी की पता तलाश पर रवाना हुए। पतासाजी के दौरान आरोपी *राजेंद्र कंवर उर्फ राजू पिता भारत साहू उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम शुक्लाभाठा थाना मगरलोड जिला धमतरी* को घेराबंदी कर घटना के चंद घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकारने तथा अलमारी से चोरी किए गए रुपए को पेश करने पर ₹900/- नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र कंवर उर्फ राजू को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।