*थाना कोतवाली पुलिस धमतरी की त्वरित कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किए जाने के फलस्वरुप कई मामलों में अज्ञात आरोपियों की त्वरित पता तलाश कर हिरासत में लेकर उनके कब्जे से संपत्ति बरामद किया गया है।
प्रार्थी सोहन दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय मनोहर दास मानिकपुरी निवासी ग्राम देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने दिनांक 04/03/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/03/2021 को सामान खरीदने के लिए धमतरी आया था कि रात्रि करीबन 8:00 बजे मिशन ग्राउंड के पास प्लास्टिक दुकान के सामने एक मोटरसाइकिल वाला उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में पटक दिया तथा उसके शर्ट के जेब में रखे एक की-पैड मोबाइल को लूट कर भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल घटनास्थल व उसके आसपास से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिरों को सक्रिय किए। मुखबिर सूचना पर संदेही प्रकाश बंगाली के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में घटना स्वीकार करने तथा प्रार्थी से लूटा गया की-पैड मोबाइल पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 05 एए 3703 को भी जप्त किया गया है।
मामले में उपलब्ध साक्ष्य, आरोपी के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम-*
प्रकाश बंगाली पिता गोपाल देवनाथ बंगाली उम्र 22 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी गली नंबर 3 थाना कोतवाली जिला धमतरी
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आर.के.साहू, आरक्षक डुगेश्वर साहू, विकास द्विवेदी एवं अंकुश नंदा का विशेष योगदान रहा।