धमतरी वन मंडल के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में रामलाल वल्द दुकालू राम के घर पर छापा मारकर उनके द्वारा अवैध रूप से संग्रहित 2.150 घन मीटर से सैगोन,बीजा, चिनार काष्ट, अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख जप्त किया गया ।
इसके पूर्व नगरी परी क्षेत्र के कर्मचारी जब हाथी की निगरानी कार्य रात्रि में 2:00 बजे कर रहे थे तो , ग्राम डोंगरडुला ,जर्बरा चौक पर दो साइकिल वालों से 5 नग सागौन जप्त किया गया इनमें से एक राजू वल्द रोमलाल वट्टी,रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरा व्यक्ति कवी लाल वल्द तेजू राम ग्राम चार गांव के निशानदेही पर रामलाल के घर पर छापा मारकर उक्त वनोपज जप्त किया गया ।