खेदे गये गड्ढों में गिरने से एक की मौत,कई धायल
नगरी/धमतरी
विकास खण्ड के ग्रामीण इलाकों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोडने केलिये केबल बिछाने का कार्य चल रहा है।
जिसके लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं ।
पर इस कार्य को कर रहे ठेकेदार, गंभीर लापरवाही पूर्वक काम कर रही है।
ग्राम छिपली , गोरेगांव ,फरसियाँ सहित कई ग्रामीण इलाकों में टेलीकॉम केबल बिछाने केलिये, गड्ढे खोदकर खुला छोड़ दिया गया है।
खुले गड्ढे में गिरने से फरसियाँ निवासी ,55 वर्षीय ,रामकुमार यादव ,पिता केशव नाथ यादव की मौत हो चुकी है।
परिजनों के अनुसार 24 जनवरी की रात्रि वे मोटरसाईकल चलाकर ग्राम भैंसासांकरा से, अपने धर फरसियाँ आ रहे थे।
रास्ते में ग्राम बोडरा,फरसियाँ पुलिया के पास ,टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदारों द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई।
ग्राम गोरेगांव के ग्रामीण जयदेव यदु ,किशोर ठाकुर ,कबीर हिरवानी, ने बताया कि ग्राम के मुख्य सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोद के छोड़ दिए गए हैं। जिसकी वजह से हमेशा गंम्भीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बाताया की हाल ही में ग्राम फरसियाँ मेला से लौट रही ,ग्राम गोरेगांव की महिला , गड्ढों में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई ।
जिसे नगरी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये 108 से ले जाया गया।
इनके अलावा भी कई वाहन चालक इन खुले गड्ढे में गिर चुके हैं ।
साथ ही मवेशियों की भी गिरने की घटनाएं होती रहती है।
खोदे गए खुले गड्ढों की वजह से ,लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद,
जान-माल सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है।
प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध, किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही।
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
इसके पहले की और भी दुर्घटनाएं हो।
जान माल सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।