नगरी। महाशिवरात्रि के अवसर अंचल के विभिन्न शिवालयों में शिव दर्शन ,पूजा-अर्चना करने शिव भक्त उमड़ पड़े।
इस अवसर पर ग्राम छिपली के महाकालेश्वर मंदिर, डोंगरडुला के कोटेश्वर, सिहावा में कुंभज ऋषि रतवा में अंगिरा ऋषी मेले व विशेष पूजा,अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया ।
क्षेत्र की विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने भी छिपली के महाकालेश्वर और डोंगरडुला के कोटेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन, पूजा ,अर्चना की।