09 मार्च को हाईवा चालक अपने हाईवा में जवरगांव से मुरूम लोड कर नगरी रोड से धमतरी आ रहा था कि करीबन रात्रि 9:15 बजे महिमा सागर वार्ड शीतला मंदिर के सामने दानी टोला धमतरी के पास तीन व्यक्ति हाईवा को जबरदस्ती रोककर हाईवा में चढ़े तथा हाईवा के चालक व परिचालक को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए। यह तीनों एक दूसरे का नाम चंद्रशेखर, बिट्टू, राहुल पुकारते हुए हाईवा का चाबी तथा चालक के शर्ट के जेब से ₹900 लूट कर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में 03 आरोपियों चंद्रशेखर, बिट्टू, राहुल के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 327, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु ने तीनों नामजद आरोपियों की त्वरित पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी, साथ ही मुखबिर भी लगाया गया।
विवेचना क्रम में मुखबिर सूचना पर आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियों के सकुनत में दबिश दी। जिसमें चंद्रशेखर रात्रे एवं विनोद उर्फ बिट्टू के मिलने पर अभिरक्षा में लिया गया तथा एक आरोपी नहीं मिला जिसकी पतासाजी की जा रही है। अभिरक्षा में लिये गये दोनों आरोपियों से कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जिस पर दोनों ने अपने साथी राहुल जोशी के साथ मिलकर रात्रि में हाईवा वाहन को रोककर रुपयों की मांग करना तथा हाईवा चालक द्वारा रुपए देने से इंकार करने पर अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट करना व हाईवा चालक के जेब से रुपए लूट कर भाग जाना स्वीकार किए। लुटे हुए रुपए को आपस में बंटवारा करना बताएं। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से पृथक-पृथक ₹200-200 नकदी रकम एवं हाईवा की चाबी बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
मामले में उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी राहुल जोशी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम-*
1. चंद्रशेखर उर्फ बंटी रात्रे पिता उत्तम रात्रे उम्र 19 वर्ष साकिन दानीटोला सतनामी पारा धमतरी
2. विनोद उर्फ बिट्टू मेश्राम पिता ताराचंद मेश्राम उम्र 20 वर्ष साकिन नहर नाका रतन कॉलोनी धमतरी