पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा *'अभिव्यक्ति'* जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बच्चियों को कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, शिक्षा का महत्व, उनकी सुरक्षा, कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 से एक सप्ताह निरंतर *अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की* अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 07 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके अनुरूप आयोजन के चतुर्थ दिवस में आज सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
धमतरी पुलिस ग्रामीण अंचल से होते हुए राजिम मेला स्थल पहुंचे, जहां घूमने आए श्रद्धालुओं, महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध के बारे में जानकारी देते हुए मानव तस्करी, छेड़-छाड़, सायबर सुरक्षा एवं लैंगिक उत्पीडन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बैनर, पोस्टर के माध्यम से समझाइश देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया है। साथ ही पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु सदैव तत्पर है, डायल 112, महिला हेल्पलाइन एवं अन्य टोल फ्री नंबर ओं का महिला हेल्पलाइन एवं अन्य टोल फ्री नम्बर का प्रयोग करने और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने हेतु समझाईश दी गयी।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम महिला आरक्षक शबा मेमन, त्रिवेणी ध्रुव, तनुजा कंवर, माधुरी सोनवानी, संकल्प साहू, हेमलता मरकाम, महेश्वरी सिदार एवं आरक्षक राकेश साहू, सहायक आरक्षक मनोज मानिकपुरी सम्मिलित रहे।