पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों, गुंडा बदमाशों, सजायाब व संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में सरप्राइज चेकिंग व फिजिकल चेकिंग लगातार की जा रही है। जिसका बेहतर परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14/03/2021 की रात्रि करीबन सवा 08.00 बजे थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध रूप से शराब रखकर ले रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार तत्काल सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही करने कोतवाली स्टाफ रवाना हुआ। उक्त स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान सोरिद पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को काले रंग के बैग सहित पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमेश मंडावी निवासी पूरुर जिला बालोद बताया। जिसके बैग की गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर 20 नग देसी मदिरा मसाला का पौव्वा प्रत्येक में 180ml भरा सीलबंद जुमला कीमती 1800 रुपए मिला। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
*आरोपी का नाम* -
रमेश मंडावी पिता महेतरु मंडावी उम्र 21 वर्ष साकिन नाकापारा पुरुर थाना गुरुर जिला बालोद
धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।