नगरी के ग्राम चमेदा निवासी कु.सुषमा मरकाम, पिता मनसुराम मरकाम का चयन केंद्रीय सीमा सुरक्षा बल में होने से ग्राम वासियों में हर्ष का वातावरण है ग्राम के सरपंच मुनेन ध्रुव व शिक्षक नारद राम,देवेंद्र कुमार साहू ,रुकमणी यादव, द्रोपदी यादव ,पुष्पा ध्रुव, रवि मरकाम, एवं ग्राम वासियों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।