Print this page

*जीवन में सत्संग का होना बहुत जरूरी, सत्संग से ही गोकर्ण की प्राप्ति- भगवताचार्य गणेश प्रसाद जी महाराज

  • Ad Content 1

सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय लोक कल्याणार्थ एवं समस्त जनता जनार्दन की सुख समृद्धि व आरोग्य की प्राप्ति हेतु अमृतमय एवं फल प्रदायिनी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 16मार्च से 24 मार्च तक रुद्री रोड धमतरी स्थित जल विहार कॉलोनी गली नंबर 2 में आचार्य प्रवर श्री श्री 1008 श्री टीकम आचार्य जी महाराज के प्रतिमूर्ति शिष्य सिलहाटी कबीरधाम के श्री श्री गोपेश शरण जी देवाचार्य ने श्रीमद् भागवत का उच्चारण एवं भक्ति का रसपान अपने मुखारविंद से मधुर संगीत के साथ प्रवाहित हो रही है। जिसके आयोजनकर्ता छत्तीसगढ़ कंस्ट्रक्शन धमतरी के श्री सुखराम (शुभम) सिन्हा, श्रीमती रीता सिन्हा एवं उनका परिवार है।

श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस में भगवताचार्य श्री गणेश प्रसाद जी महाराज ने नरसिंह अवतार का श्रवणीय प्रवचन कर भक्ति रस में भक्तों को ओत-प्रोत किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण की लीला जीव के हृदय के अंधकार को समाप्त कर ज्ञान का विकास करती है। उसी ज्ञान के माध्यम से जीव पूर्ण ब्रह्म श्रीकृष्ण से साक्षात्कार करता है। जप, तप, तीर्थ, व्रत, ज्ञान, ध्यान, आदि इच्छा मात्र से श्री कृष्ण की प्राप्ति नहीं हो सकती इसका सरल और सशक्त साधन श्रीमद् भागवत ही है। भागवत कथा वेद रूपी कल्पवृक्ष का परिपक्व फल है जिसके श्रवण एवं आचरण में उतारने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्रवचन सुनकर जल विहार कॉलोनीवासी सिन्हा परिवार, शुक्ला परिवार, वर्मा परिवार, पाण्डेय परिवार, दुबे परिवार, सेन परिवार, साहू परिवार व एवं बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुगण धन्य हुए

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर