Print this page

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल और विकासखण्ड स्तर पर लगेंगे शिविर

  • Ad Content 1

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के लियें 20 मार्च से 26 मार्च 2021 तक जिला और विकासखण्ड स्तर पर मुख स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढाने के लियें शिविरों का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल और सिविल सर्जन डॉ.पी.के.गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल ,विकासखण्ड, आरंग, तिल्दा, धरसींवा,अभनपुर,के साथ-साथ रायपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 से 26 मार्च 2021 तक किया जायेगा ।इस वर्ष "BE PROUD OF YOUR MOUTH" की थीम पर विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है।
मुख स्वास्थ्य सप्ताह के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डॉ.सृष्टि यदु ने बताया “जिला चिकित्सालय रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर, रायपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रमें निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 20 मार्च से 26 मार्च तक मुख स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन पालन करते हुए शिविरों का आयोजन किया जायेगा है।इस अवसर पर मुख कैंसर की पहचान के लिए कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा साथ ही लोगों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा ।‘’
डॉ.सृष्टि यदु ने कहा ‘’ भारत में प्रतिवर्ष 12 लाख लोग कैंसर के चपेट में आकर हर साल अपना पंजीयन कराते हैं । वर्तमान में सभी आयु वर्ग के लोगों में तंबाकू उत्पादों का उपयोग बढ़ता जा रहा है बाल्यावस्था में ही बच्चों महिलाओं में भी इनका उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।‘’
उन्होंने कहा ‘’मुख कैंसर तंबाकू ,धूम्रपान, गुटखा ,खैनी ,जैसे हानिकारक खाद्य पदार्थ खाने से हो सकता है व मुख स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से दातों में सड़न,मसूड़ों में सूजन व खून आना, असमय दातों का गिरना, मुख से दुर्गंध, मुंह का कम खुलना, गर्म और मसालेदार खाने में परेशानी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है ।‘’
मुख कैंसर के सामान्य लक्षण
लंबे समय तक मुंह में छाले रहना (2या 3सप्ताह से ज़्यादा ), मसूड़ों और ज़बान में सफेद या लाल चकत्ते या धब्बे होना, मुंह का कम खुलना या फिर ना खुलना ( 3 उंगली से कम का मुंह का खुलना), खाने में स्वाद का ना आना, आवाज में भारीपन महसूस होना, मसूड़ों, जबड़े की हड्डी और जीभ में सूजन , गले में सूजन, लंबी अवधि तक मुंह में घाव ।
अगर इसमें से कोई भी लक्षण हों तो तुरंत अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं प्रारंभिक अवस्था में समुचित उपचार मिलने पर कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है । तंबाकू की लत लगे व्यक्तियों को तंबाकू छोड़ने के विभिन्न तरीकों के बारे में उचित परामर्श भी नशा मुक्ति केन्द्र में दिया जाता है । स्वसन में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड मीटर वाइज पायरोमीटर से जांच करके परामर्श निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी व अन्य pharmacotherapy से इलाज जिला चिकित्सालय रायपुर में स्थापित तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में किया जाता है।तंबाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर