Brc भवन नगरी में 20 मार्च को आर. एल .देव विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी के सेवानिवृत्त हो जाने पर ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकास खंड शाखा नगरी इकाई द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि थे आर .एल .देव ।अध्यक्षता राजेश तिवारी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ तहसील शाखा नगरी ,विशिष्ट अतिथि बी. एम. साहू बी.आर.सी .नगरी व महेंद्र कुमार बोर्झा थे ।
सदा रहे सबके दिलों में प्यार ,आती रहे खुशियों की बहार ,रखकर मंजिलों की ओर कदम ,मेहमानों का करे तालियों के साथ वेलकम ।
राजेश तिवारी, महेंद्र कुमार बोर्झा बी. एम .साहू ,कौशल प्रसाद साहू ,राम कुमार ध्रुव ,महेश्वर जय सिंधु ,शेष कुमार सोंम ,वीरेंद्र कुमार साहू, एम. एस. साहू, आर एल देव के 40 वर्ष के सेवाकाल के उपलब्धि को संबोधन में बताया, प्रथम नियुक्ति 21 दिसंबर 1981 उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर में 1986 तक रहा ।1987 व्याख्याता पद पर कोण्टा बस्तर में 1995 तक रहा ।स्थानांतरण पर 1996 से 1997 तक बही गांव बस्तर आए 1999 में हायर सेकेंडरी नगरी में स्थानांतरण पर 1999 में हायर सेकण्डरी स्कूल आए व पदोन्नति 2000 में प्राचार्य बनकर मुरमुरा छुरा ब्लॉक में गए तत्पश्चात 2001 में BEOनगरी के पद पर आसीन हुए।
स्थानान्तर 2007 से 2008 तक हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा में प्राचार्य पद पर रहे। 2009 से 2013 तक BEO अंतागढ़ मैं सेवा दिए ।
2014 में नरहरपुर बीईओ पर आए 2016 में दुर्ग कोंदल में BEO पद पर चले गए ।2017 से 2019 तक डाइट नगरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर सेवा दिए । 31दिसंबर 2020 को नगरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी पद से सेवानिवृत्ति हुए। देवजी सरल व हसमुख स्वभाव के धनी व अनुशासित अधिकारी थे। उक्त अवसर पर आर. एल. साहू, सुन्दरलाल साहू, गिरीश कुमार जायसवाल,टी.पी.शेर ,एस.आर.छेदैया,कैलाश शंकर यादव, के. पी .साहू,उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेषकुमार सोम ने व आभार प्रदर्शन नरसिह नेताम ने किया।