धमतरी । 22 मार्च ,कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रख राज्य शासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाएं आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन ने बताया कि जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रखी जाएंगी। इस संबंध में सभी शासकीय/ अशासकीय/ अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।