23 मार्च, मंगलवार को,नगरी ब्लाक के,बेलरगांव ,आमगांव और कसपुर के सभी सहायक शिक्षक फेडरेशन संध की वेतन विसंगति समस्या को दूर करने, चर्चा विषय पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सहायक शिक्षकों द्वारा एक स्वर में निर्णय लिया गया कि आगामी प्रदेश रणनीति के तहत वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ को पूर्ण रूप से समर्थन देंगे एवं स्थानीय समस्याओं का निदान भी फेडरेशन मंच के माध्यम से किया जावेगा।
बैठक में बेलरगांव जोन में पदाधिकारी प्रकाश चंद साहू ,टिकेश्वर कुमार साहू,हरीश निर्मलकर, अनेष कुमार देवागंन बनाया गया ।
इसी प्रकार बेलरगांव संकुल से अशोक कुमार निषाद, कुमुदनी मेम,आमगांव संकुल से गोविंद निषाद, सुजीत देवागंन, कसपुर संकुल से रोहित साहू खिरभान नेताम,टीकाराम कुंजाम,नरेन्द्र साहू पदाधिकारी चुना गया ।
आमगांव ,कसपुर,बेलरगांव के संकुल चुने गये सभी पदाधिकारीयों को तथा सभी सहायक शिक्षक फेडरेशन के तमाम सदस्यगणों को, नगरी ब्लाक की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
आगामी समय मे एकजुट होकर वेतनविसंगति, पदोन्नति, क्रमोन्नति की ज्वलंत समस्या को दूर करने में एक जुट होकर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक नगरी के अध्यक्ष एस.बी.मिर्जा ने बेलर जोन को प्रकाश चंद साहू के कुशल नेतृत्व में मजबूती मिलेगी ऐसी आशा प्रगट की गई।