Print this page

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हुए चोरी के 9 प्रकरणों का सिलसिलेवार खुलासा

  • Ad Content 1

*थाना अर्जुनी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही*

         जिला धमतरी के थाना अर्जुनी व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर माह जनवरी से माह मार्च के मध्य अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें थाना अर्जुनी के ग्राम ढीमरटिकुर, सिवनीखुर्द, तेलीनसत्ती, आमदी, भानपुरी, देमार व लिमतरा तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के 2 स्थान वंदना विहार कॉलोनी हटकेशर एवं रत्नाबांधा रोड डॉक्टर राठौर के घर के सामने स्थित सूने मकानों, मोबाइल व हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोर रात्रि में घुसकर चोरी की घटना कारित किए।

         पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल माशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अर्जुनी, कोतवाली व प्रभारी साइबर सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी अर्जुनी श्री उमेंद टंडन, कोतवाली श्री नवनीत पाटिल तथा साइबर सेल प्रभारी श्री नरेश बंजारे द्वारा टीम गठित कर उपलब्ध साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अज्ञात चोर व माल मशरुका की सघन पतासाजी की गई साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।

          विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा 3 सदस्यों को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा थाना अर्जुनी की 07 चोरियों व कोतवाली की 02 चोरियों में संलिप्त होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

*थाना अर्जुनी अंतर्गत घटित घटना जिस प्रकार है-*
01. अपराध क्रमांक 19/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी मनहरण निषाद पिता चिंता राम निषाद निवासी ग्राम ढीमरटिकुर थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 15-16/01/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर 4 जोड़ी चांदी की पायल, 4 नग सोने की पत्ती, 2 जोड़ी चांदी की बिछिया, 2 जोड़ी चांदी की खोचनी, 01 चांदी का सिक्का वह नगदी रकम ₹8000 जुमला कीमती ₹40400 चोरी कर ले गया।

02. अपराध क्रमांक 53/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी जीवधन लाल साहू पिता स्वर्गीय लेखन राम निवासी ग्राम भानपुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 8-9/02/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे एक चांदी की करधन, 2नग चांदी की ऐंठी, 2नग चांदी की पैरपट्टी, 2 नग बिछिया, 3 नग चांदी का गुच्छा, 1 नग चांदी का माला एक सोने की अंगूठी तथा नगदी रकम 10000रुपये जुमला कीमती ₹90000 चोरी कर ले गया।

03. अपराध क्रमांक 56/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी मुकेश कुमार सिन्हा पिता रामाधार सिन्हा निवासी ग्राम तेलीनसत्ती थाना अर्जुनी जिला धमतरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर उसके घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे नगद 55 00/- रुपए के साथ, 1 जोड़ी चांदी की पैरपट्टी, 1 जोड़ी सोने का बाला जुमला कीमती ₹21500/- चोरी कर ले गया।

04. अपराध क्रमांक 57/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थिया धनेश्वरी साहू पति पोषण साहू निवासी ग्राम आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने दिनांक 13/02/2021 को थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12-13/02/2021 की मध्यरात्रि में कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर कमरे अंदर आलमारी में रखे 1 जोड़ी सोने की कान की बाली, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, एक सोने का मंगलसूत्र लॉकेट सहित, गेहूं दाना, 02 नग चांदी की पायल, 2 नग बिछिया, चाबी गुच्छा, चांदी का सिक्का, एक की-पैड मोबाइल तथा ₹20000 नगद चोरी कर ले गया।

05. अपराध क्रमांक 64/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी हेमंत कुमार साहू पिता सुक्लेश्वर साहू निवासी ग्राम देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18-19/02/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर कमरे अंदर अलमारी में रखे नकदी रकम ₹70000/-रुपये, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 02 मंगलसूत्र जिसमें 7 पत्ती लगा हुआ, चांदी की सांटी, 02 नग बच्चे की चांदी की करधन जुमला कीमती ₹96700 चोरी कर ले गया।

06. अपराध क्रमांक 73/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी जीतू कुमार बघेल पिता शिव कुमार निवासी ग्राम सिवनी खुर्द थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-27/02/2021 की दरमियानी रात्रि उसके मोबाइल दुकान अंदर कोई अज्ञात चोर
घुसकर विवो कंपनी के एंड्राइड मोबाइल, एक ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल, तीन की-पैड मोबाइल, 1 एम आई कंपनी के एंड्राइड मोबाइल व नगदी रकम ₹10000 जुमला कीमती ₹40600/- को चोरी कर ले गया।

07. अपराध क्रमांक 99/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी प्रमोद कुमार चिमनानी पिता प्रकाश चंद निवासी अमलतास पुरम थाना कोतवाली जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06-07/03/2021 की दरमियानी रात्रि उनके ग्राम लिमतरा स्थित मां ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान में कोई अज्ञात चोर घुसकर सीसीटीवी कैमरे का एक डीवीडी तथा गल्ले में रखा नकदी रकम 1500/- रुपए जुमला कीमती ₹11500/- चोरी कर ले गया तथा एलईडी टीवी को तोड़फोड़ किया।

*थाना कोतवाली अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध-*
01. अपराध क्रमांक 147/21 धारा 457 भादवि
प्रार्थी विजय महेश्वरी पिता स्वर्गीय सूरजमल महेश्वरी निवासी रत्नाबांधा रोड डॉक्टर राठौर के घर के सामने धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर उनके सूने घर के चैनल गेट व दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर अंदर घुसकर कमरे अंदर रखें सामान को बिखेर कर चोरी करने का प्रयास किया।

02. अपराध क्रमांक 154/21 धारा 457, 380 भादवि
प्रार्थी ओम प्रकाश साहू पिता चुमुक लाल साहू निवासी वंदना विहार कॉलोनी हटकेसर धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20-21/03/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके घर अंदर घुसकर नगदी रकम ₹5000/-रुपये, एक चांदी का सिक्का, 3 जोड़ी बिछिया, एक सोने की फुल्ली जुमला कीमती ₹8000/- चोरी कर ले गया।

*गिरफ्तार आरोपियों से बरामद मशरुका-*
दो सोने के मंगलसूत्र, 10 नग सोने की पत्ती, 02नग गेहूं दाना, 1 जोड़ी कान की सोने की बाली, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, 06 नग सोने की फुल्ली, 1 जोड़ी सोने का बाला, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 4 नग चांदी का गुच्छा, 4 जोड़ी बिछिया, 1 चांदी की चैन, 2 चांदी की अंगूठी, 2 चांदी की हाफ करधन, 1 बचकानी करधन, चांदी के सिक्के, चांदी की सांटी, गणेश और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति
जुमला कीमती करीबन 02 लाख रुपए

*3 नग मोटरसाइकिल* - यामाहा R1 5 क्रमांक सीजी 04 केपी 0231
जिक्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचव्ही 4769
एक सीटी 100 मोटरसाइकिल
जुमला कीमती करीबन 1.25 लाख रुपए
इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, हथौड़ी, पेचकस आदि

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम* -
01. रामदयाल उर्फ राम निर्मलकर पिता रित राम निर्मलकर उम्र 24 वर्ष साकिन रेवती ठोडगी थाना मुजगहन जिला रायपुर
02. नकुल साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन जुलुक टेकारी नरवा पारा थाना मुजगहन जिला रायपुर
03. श्रवण साहू पिता बोधेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन खरेंगा अटल चौक थाना अर्जुनी जिला धमतरी

           संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त टीम से थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर देवांगन, सुनील कश्यप, संतोष कोमरा, प्रधान आरक्षक विजय पति, मनीष रामटेके, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, सितलेस पटेल, दीपक साहू, झमेल सिंह राजपूत एवं देवचंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 28 March 2021 15:39
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर