सोमवार 12 अप्रेल को, नगर पंचायत नगरी में 18 व ग्रामीण नगरी क्षेत्र में 37 कोविड पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है l
नगरी क्षेत्र में कुल 55 पॉजिटिव मरीज पाये गये।
आज सोमवार शाम 7 बजे तक नगरी कोविड केयर सेंटर में 12 मरीज admit थे।
878 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाये गया।